|

हिमाचल में अगले सप्ताह भारी बर्फबारी की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

Himgiri Samachar:hp-weather

शिमला, 02 जनवरी । हिमाचल प्रदेश में इस सप्ताह मौेसम के कड़े तेवर देखने को मिलेंगे। मोैसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तीन से छह जनवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दोैर चलेगा। चार व पांच जनवरी को भारी बारिश-ओलावृष्टि व बर्फबारी की चेतावनी दी है। विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए सलाह दी है कि इस दोैरान लोग उंचाई वाले क्षेत्रों की यात्रा करने से बचें और घरों से बाहर निकलते समय एहतियात बरतें।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव आएगा और बारिश व बर्फबारी होगी। उन्होंने बताया कि तीन से छह जनवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना है। चार जनवरी को मैेदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पांच जनवरी को मैेदानी क्षेत्रों में आसमानी बिजली गिरने ओैर मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों मंे भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट रहेगा। इस दिन शिमला, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, किन्नोैर, लाहौेल-स्पीति औैर मंडी जिलों के उंचे क्षेत्रों में भारी हिमपात होने की आशंका है। इससे इन पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल व विद्युत आपूर्ति सहित सड़कों के बाधित होने के आसार हैं। साथ ही पहाड़ी समूचे प्रदेश में छह जनवरी तक मौेसम खराब रहेगा, जिससे शीतलहर बढेगी। शिमला शहर में मोैसम के पहले हिमपात का पर्यटक व आम जनमानस बेसब्री से इंतजार कर रहा है। दिसम्बर के महीने में शिमला में हल्की बर्फबारी हुई है।

 

इस बीच बीते 24 घंटों के दोैरान हंसा में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। रविवार को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मोैसम साफ बना रहा। राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने दिन भर गुनगुनी धूप का लुत्फ उठाया। हालांकि सुबह-शाम व रात को कड़ाके की ठंड का दोैर जारी है और कुछ स्थानों पर पारा शून्य के नीचे दर्ज किया जा रहा है।

 

मोैसम विभाग की देैनिक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री का उछाल आया औैर ओैसतन तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री अधिक रहा। लाहोैल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलंाग राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान -2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -1.5 डिग्री, शिमला में 5.1 डिग्री, सुंदरनगर में 2.7 डिग्री, भुंतर में 5.4 डिग्री, धर्मशाला में 7.2 डिग्री, उना में 3.7 डिग्री, नाहन में 8.2 डिग्री, पालमपुर में छह डिग्री, सोलन में 2 डिग्री, मनाली में 3.8 डिग्री, कांगड़ा में 7.4 डिग्री, मंडी में 4.1 डिग्री, बिलासपुर में 3 डिग्री, हमीरपुर में 3.4 डिग्री, चंबा में 7.8 डिग्री, डल्हौेजी में 2.7 डिग्री, कुफरी में 2.6 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 6.5 डिग्री औैर पावंटा साहिब में 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

 

 

 

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment