हिमाचल प्रदेश के मंडी में एसडीएम पर खनन माफिया का हमला, एक गिरफ्तार Himgiri Samacharr Posted at: Feb 10, 2025 मंडी, 10 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गए एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। इस हमले में अधिकारी के मुंह पर चोट आई है और उनका एक दांत टूट गया। घायल एसडीएम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।यह घटना मंडी जिले के विन्दरावनी इलाके में व्यास नदी के किनारे सोमवार शाम को हुई, जब एसडीएम ओम कांत ठाकुर अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। कार्रवाई के दौरान कुछ खनन माफिया से जुड़े लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। मौके पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दो अन्य हमलावर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए थे एसडीएमजानकारी अनुसार मंडी जिले में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। प्रशासन ने कई बार कार्रवाई की लेकिन खनन माफिया अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे थे। सोमवार को सूचना मिलने के बाद एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर पुलिस बल के साथ विन्दरावनी क्षेत्र में अवैध खनन की जांच के लिए पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने खनन में लिप्त लोगों को रोका और कार्रवाई शुरू की तभी वहां मौजूद खनन माफिया के लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। पहले तो उन्होंने प्रशासन की टीम से बहस की लेकिन जब अधिकारियों ने कार्रवाई जारी रखी तो माफिया के कुछ लोगों ने अचानक एसडीएम पर हमला बोल दिया। इस हमले में एसडीएम ठाकुर को मुंह पर गंभीर चोट लगी और उनका एक दांत टूट गया।घायल एसडीएम अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही जांचहमले के तुरंत बाद प्रशासन और पुलिस की टीम एसडीएम ठाकुर को अस्पताल ले गई जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एएसपी मंडी और अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और एसडीएम की कुशलक्षेम जानी।मंडी पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है। मंडी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी अधिकारी पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। RELATED NEWS हिमाचल में 21 सितम्बर को होगी ‘नमो युवा रन’, भाजयुमो मनाएगी सेवा पखवाड़ा Himgiri Samacharr 9/16/2025 6:53:48 AM आगे देखे.. यूक्रेन की मदद को आगे आए पोलैंड और रोमानिया, जेट विमान तैनात Himgiri Samacharr 9/14/2025 11:18:08 PM आगे देखे.. मेरा दिमाग शायद ज़रूरत से ज़्यादा तेज़ चल रहा था: फोबे लिचफील्ड Himgiri Samacharr 9/14/2025 11:16:24 PM आगे देखे.. नेपाल की नवनियुक्त अंतरिम प्रधानमंत्री से भारतीय राजदूत की मुलाकात Himgiri Samacharr 9/12/2025 10:56:37 PM आगे देखे.. इंग्लैंड ने रचा इतिहास, टी20 अंतरराष्ट्रीय में 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनी Himgiri Samacharr 9/12/2025 10:55:22 PM आगे देखे.. प्रधानमंत्री के आपदा राहत पैकेज पर जनता को गुमराह कर रहे उदयभानु चिब : सन्नी शुक्ला Himgiri Samacharr 9/11/2025 9:58:40 AM आगे देखे.. प्रधानमंत्री ने मोहन भागवत को 75वें जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं, बताया राष्ट्र निर्माण में रत 'पारसमणि' Himgiri Samacharr 9/11/2025 9:53:20 AM आगे देखे.. शिमला : 21 अनाथ बच्चों को मिला नया परिवार, गोद लेने की प्रक्रिया बनी आसान Himgiri Samacharr 9/10/2025 8:00:55 AM आगे देखे.. प्रधानमंत्री की गोद में पहुंची सराज की निकिता, मंडी की कृष्णा की भी सुनी व्यथा Himgiri Samacharr 9/9/2025 8:59:04 AM आगे देखे.. 0 Comments leave a comment Comment *Full name Name can't be empty *Email address Email can't be empty Enter valid email address