|

हिमाचल में लगे भूकम्प के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Himgiri Samachar:
शिमला, 21 मार्च। उत्तर भारत में आये भूकम्प के झटके हिमाचल में भी महसूस किए गए। राज्य के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने मंगलवार रात सवा 10 बजे के आसपास भूकम्प के झटके महसूस किए। इससे लोग घरों से बाहर निकल आये। बद्दी, नालागढ़ और नाहन समेत अन्य इलाकों में भूकम्प के झटकों से कई सेकंड तक जमीन हिली।

खासकर चंडीगढ़ से सटे राज्य के सीमावर्ती इलाकों में भूकंप का असर देखा गया। लोगों ने घरों में रखा सामान हिलता देखा। भूकम्प के इन झटकों से लोगों में ख़ौफ़ व दहशत का माहौल मच गया। हालांकि भूकम्प की वजह से कहीं से भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। 


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि हिमाचल के कुछ हिस्सों में भूकम्प के झटके लगे हैं। भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 6.6 औऱ इसका केंद्र अफगानिस्तान में हिन्दू कुश क्षेत्र रहा। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार भूकम्प के कारण राज्य में जान-माल की कोई रिपोर्ट नहीं है। 


बता दें कि हिमाचल प्रदेश भूकम्प की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। खासकर चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों को अति संवेदनशील ज़ोन 4 व 5 में शामिल है। वर्ष 1905 में चम्बा और कांगड़ा जिलों में आये विनाशकारी भूकंप की वजह से 10 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे। 



RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment