शिमला, 16 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मैदानी इलाकों में लोगों को आंधी और बारिश से उमस भरी गर्मी से निजात मिल रही है। वहीं जनजातीय भागों में बर्फ़बारी से मौसम सर्द है। मौसम विभाग ने मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में अंधड़ के साथ बारिश व ओलावृष्टि का येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे पारे में भी गिरावट आएगी।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अगले 24 घण्टों यानी 17 अप्रैल को राज्य में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। 18 से 20 अप्रैल तक राज्य भर में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान आकाशीय बिजली बारिश, ओलावृष्टि, अंधड़ और बर्फ़बारी देखने को मिलेगी।
उन्होंने कहा कि 18 और 20 अप्रैल को मैदानी व मध्यपर्वतीय हिस्सों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट रहेगा। 19 अप्रैल को इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन गर्जन के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम में यह बदलाव 21 अप्रैल तक रह सकता है। 22 अप्रैल को मौसम के साफ होने के आसार हैं।
उन्होंने कहा कि बीते 24 घण्टों में कोठी में 63, चंबा में 41, मनाली में 35, डलहौजी में 28, केलंग में 22, कसौल में 19 और कांगड़ा में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान लाहौल स्पीति के हंसा में 5 सेंटीमीटर बर्फ़बारी हुई। भुंतर, सुंदरनगर और कांगड़ा में कुछ स्थानों पर भारी ओलावृष्टि ने फसल व फलों को नुकसान पहुंचाया। चम्बा और कुल्लू में आंधी से पेड़ों की टहनियां टूट गई। जिस कारण कुछ जगह विद्युत आपूर्ति बाधित हुई।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक बर्फ़बारी व वर्षा से मंगलवार सुबह तक तीन नेशनल हाइवे समेत 112 सड़कें ठप हैं। लाहौल-स्पीति जिला में सबसे ज्यादा 107 सड़कें बंद हैं। कुल्लू में तीन और चम्बा व कांगड़ा में एक-एक सड़क बंद है। लाहौल स्पीति में दो और कुल्लू में एक नेशनल हाईवे बंद है। वहीं चम्बा जिले में 129 ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं। इसके अलावा लाहौल स्पीति जिला में 17 और कुल्लू में 14 ट्रांसफार्मर बंद होने से बिजली की आपूर्ति बाधित है।
शिमला में न्यूनतम तापमान 11.3, सुंदर नगर में 14.3, भुंतर में 12.3, कल्पा में 4.2, धर्मशाला में 13, ऊना में 16.2, नाहन में 17.5, केलांग में 0.1, पालमपुर में 14.5, सोलन में 12, कांगड़ा में 15.6, मनाली में 3.1, मंडी में 14.4, बिलासपुर में 16.9, हमीरपुर में 15.6, चंबा में 13.9, डलहौजी में 6.7 और कुफरी में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान राज्य के 10 शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा।