|

हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, तीन एचएएस अधिकारियों को मिली नई नियुक्ति

Himgiri Samachar:

शिमला, 27 जनवरी। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कुछ आईएएस व एचएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है, तो कुछ को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस सम्बंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से गुरुवार देर शाम तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी हुई हैं।

 

 

इसके मुताबिक एक एचएएस अधिकारी स्थानांतरित हुआ है, जबकि तैनाती का इंतजार कर रहे तीन एचएएस को पोस्टिंग दी गई है। इनमें पालमपुर नगर निगम के आयुक्त रहे एचएएस अफसर डॉक्टर विक्रम महाजन को डॉक्टर राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का एडिशनल डायरेक्टर तैनात किया गया है। पोस्टिंग का इंतज़ार कर रहे सुरेंद्र कुमार को परवाणू का असिस्टेंट कमिश्नर (प्रोटोकॉल) लगाया गया है। उन्होंने कविता ठाकुर को इस पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी से भारमुक्त कर दिया है। इसी तरह पोस्टिंग का इंतज़ार कर रहे डॉक्टर संजीव कुमार को काजा का एसडीएम लगाया गया है। जबकि संजीव ठाकुर को हिमुडा का कार्यकारी निदेशक तैनात किया है। सुरजीत सिंह को डॉक्टर वाई एस परमार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नाहन के जॉइंट डायरेक्टर पद पर नियुक्ति मिली है।

 

एक अन्य अधिसूचना में राज्य सरकार ने प्रिंसीपल एडवाइजर (ट्रेनिंग एंड फोरेंन असाइनमेंट) आईएएस निशा सिंह को हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिस्ट्रेशन (हिप्पा) के डायरेक्टर जनरल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। निशा सिंह 1987 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। राज्य सरकार ने सचिव आयुष, यूथ सर्विस और खेल आईएएस राजीव शर्मा को सचिव ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। उनके पास सचिव लोकायुक्त और ह्यूमन राइट कमीशन का भी अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment