नौतोड़ में संशोधन को राजभवन से मंजूरी का इंतजार, सीमाओं में रुकेगा अतिक्रमण, जनजातीय क्षेत्रों में बढ़ेगी Himgiri Samacharr Posted at: Nov 15, 2023 शिमला, 15 नवम्बर । हिमाचल सरकार ने प्रदेश में जनजातीय क्षेत्रों में लोगों को कृषि के योग्य भूमि उपलब्ध कराने के लिए नौतोड़ के नियमों में संशोधन करने का फैसला लिया है। इसको लेकर मंत्रिमंडल ने अपनी सिफारिश राजभवन को भेजी है, मगर अभी तक संशोधन को राज भवन से मंजूरी नहीं मिली है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बुधवार को शिमला में कहा कि इस संशोधन को मंजूरी मिलने से जनजातीय क्षेत्रों की सीमाओं में कृषि के लिए भूमि देने से जहां आय के साधन बढ़ेंगे, वहीं सीमाओं में अतिक्रमण भी रुकेगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश कैबिनेट ने नौतोड़ के नियमों में संशोधन को लेकर राज्यपाल को सिफारिश ही भेजी है। प्रदेश मंत्रिमंडल ने संविधान के अनुच्छेद छह के तहत राज्यपाल को संशोधन की सिफारिश भेजी है और इसमें संशोधन राज्यपाल के अधिकार क्षेत्र में है जो मंत्रिमंडल के सिफारिश पर करते हैं लेकिन अभी तक वह खुद चार बार राज्यपाल से मिल चुके हैं। इसके अलावा जनजातीय परिषद के प्रतिनिधियों समेत जनजातीय क्षेत्र के स्थानीय प्रतिनिधि भी राज्यपाल से मिल चुके हैं मगर अभी तक इस संशोधन को लेकर राज्यपाल की सहमति का इंतजार है।राजस्व मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी की दिवाली के अवसर पर राज्यपाल जनजातीय क्षेत्र को एक बड़ी सौगात देंगे मगर वह अभी भी इसका इंतजार कर रहे हैं।जगत सिंह नेगी ने कहा कि चीन लगातार सीमा क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहा है ऐसे में केंद्र सरकार ने भी एफसीए में संशोधन कर सीमा क्षेत्र के 100 किलोमीटर के दायरे में बसने को लेकर एफसीए में संशोधन किया है। अगर राज्यपाल सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकार करता है तो इससे जहां जनजातीय क्षेत्र के लोगों की आय बढ़ेगी वहीं सीमाओं पर अतिक्रमण भी रुकेगा।जगत सिंह नेगी ने कहा कि राजस्व विभाग में डीमारकेशन, पार्टेशन और इंतकाल के लंबित पड़े मामलों को जल्द निपटाने के लिए प्रदेश सरकार ने पहली बार बड़ा प्रयास किया ताकि हिमाचल प्रदेश में लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जा सके। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश में इंतकाल अदालते भी शुरू कर दी है जिसमें लंबित इंतकाल के मामलों को निपटाया जा रहा है। इसके बाद अगली कड़ी में डीमारकेशन और पार्टेशन के मामलों को निपटाने के लिए भी निर्धारित समय सीमा तय की जाएगी ताकि लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जा सके। RELATED NEWS रिहायशी मकान में छापामारी के दौरान 7.06 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी गिरफ्तार Himgiri Samacharr 7/20/2025 12:23:04 AM आगे देखे.. हिमाचल प्रदेश के मंडी में एसडीएम पर खनन माफिया का हमला, एक गिरफ्तार Himgiri Samacharr 2/10/2025 8:34:28 AM आगे देखे.. सर्राफा बाजार में तेजी का रुख, महंगा हुआ सोना और चांदी Himgiri Samacharr 6/6/2024 10:44:07 PM आगे देखे.. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा Himgiri Samacharr 1/7/2024 6:12:44 AM आगे देखे.. राहुल गांधी को सुनियोजित साजिश से निशाना बनाया गया : आनंद शर्मा Himgiri Samacharr 3/27/2023 6:06:03 PM आगे देखे.. मकर संक्रांति पर जल का ये खास उपाय Himgiri Samacharr 1/12/2023 4:16:04 PM आगे देखे.. 2023 में कब से शुरू होगा भगवान शिव का प्रिय महीना Himgiri Samacharr 1/12/2023 4:13:49 PM आगे देखे.. शिमला, धर्मशाला और कुल्लू के बीच 09 और 10 दिसंबर को शुरू होगी हवाई सेवा Himgiri Samacharr 12/6/2022 4:55:33 PM आगे देखे.. 0 Comments leave a comment Comment *Full name Name can't be empty *Email address Email can't be empty Enter valid email address