|

रिहायशी मकान में छापामारी के दौरान 7.06 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Himgiri Samachar:

धर्मशाला, 20 जुलाई। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत छन्नी में एक नशा तस्कर से 7.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस थाना डमटाल के अधीन छन्नी में पुलिस ने इस मामले में आकाशदीप पुत्र सरफु सिंह निवासी गांव व डाकखाना मैहतावपुर तहसील मुकैरियां जिला होशियारपुर, पंजाब को गिरफ्तार किया है। उक्त तस्कर अपने ससुराल गांव छन्नी में ही रहता है जहां उसके रिहायशी मकान में छापामारी के दौरान 7.06 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद की गई है।

 

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त आरोपी को गिरफतार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।

 

उन्होंने बताया कि चिट्टे का आरोपी आकाशदीप पुत्र सरफु सिंह एक अभ्यस्थ अपराधी है जिस पर पहले से ही और भी कई मामले दर्ज हैं।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment