|

लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 14 मार्च। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन आज विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

 

विपक्ष के नेता सदन के सुबह 11:00 बजे शुरू होते ही अपने मुद्दों पर चर्चा की मांग पर अड़ गए। अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रश्नकाल बेहद महत्वपूर्ण होता है। उसे चलने दिया जाना चाहिए। बाद में सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। बावजूद इसके हंगामा जारी रहा। विपक्षी नेता हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे थे। इस पर एक बार फिर अध्यक्ष ने नाराजगी जताई। हंगामा रुकता न देख सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

 

 

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment