|

प्रधानमंत्री मोदी ने संगम में डुबकी लगाने के ​बाद सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर लगाई परिक्रमा

Himgiri Samachar:

महाकुंभनगर (प्रयागराज),05 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा- अर्चना की। पूरी बांह की भगवा टी शर्ट और लोहर पहने गले में नीला गमछा डाले प्रधानमंत्री मोदी त्रिवेणी में उतरे। गले में बड़ी रूद्राक्ष की माला डाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साधक की मुद्रा में दिखे।

 

उन्होंने संगम स्नान के दौरान पवित्र जल में खड़े होकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया। परिक्रमा लगाई और मंत्रों का जाप किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्टीमर में बैठकर संगम घाटों का अवलोकन और घाट के किनारे खड़े श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment