|

श्रद्धा हत्याकांड: आरोपित की वैन पर हमला

Himgiri Samachar:Shradga-murder-case--Accused--attack

 नई दिल्ली, 28 नवंबर । दक्षिण जिले के महरौली इलाके में श्रद्धा मर्डर केस के आरोपित आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर सोमवार को रोहिणी में हमला हुआ है। पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने के बाद फोरेंसिक टीम आफताब को लेकर बाहर निकली थी। तभी खुद को हिन्दू सेना के कार्यकर्ता बताने वालों ने पुलिस वैन पर हमला कर दिया। इन लोगों के हाथों में तलवारें थी और ये आफताब को मारने की बात कह रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी अपने कैमरों के साथ मौजूद थे।

हमले को देखते हुए सुरक्षा को उतरे एक पुलिसकर्मी ने वैन से बाहर आकर इन लोगों पर पिस्टल भी तानी और उन्हें पीछे हटाने के लिए हवाई फायरिंग में पिस्टल भी तानी। गुस्साई भीड़ ने पुलिस वैन पर पत्थरबाजी भी की है। हमला करने वाले एक शख्स ने बोला, ‘उसको दो मिनट बाहर निकालो, मार दूंगा’।

 

हमले के प्रयास के बाद कुछ हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों से बातचीत भी की। उनमें से एक कुलदीप ठाकुर ने पूरे हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह हिन्दू सेना का कार्यकर्ता है। हम 10 कार्यकर्ता यहां आए थे।

खबर लिखे जाने तक तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। वहीं पूरे घटना क्रम को देखने के बाद यह साफ हो गया है कि इन लोगों ने पुलिस की सुरक्षा को ठेंगा दिखाया है।

 

वहीं इससे पहले एफएसएल सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा था कि एक्सपर्ट की टीम पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है और जल्द ही आज के सेशन पूरे कर लिए जाएंगे। अगर आवश्यकता हुई तो कल भी आफताब को इस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म होने के बाद नार्को टेस्ट की शुरुआत की जाएगी।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment