|

शिमला समझौते को कायम रखे सरकार: मुकेश अग्निहोत्री

Himgiri Samachar:

ऊना, 13 मई। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार काे ऊना में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनावपूर्ण स्थिति में शिमला समझौते को हर हाल में कायम रखने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जो कुछ कार्रवाई की गई है, उसे पर हमें पूरा विश्वास है, लेकिन कांग्रेस शिमला समझौते पर किसी प्रकार की आंच को सहन नहीं करेगी।

 

डिप्टी सीएम ने कहा कि यह वही समझौता है, जिसके तहत भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मसलों को केवल मात्र द्विपक्षीय वार्ता से ही हल किया जा सकता है। इसमें किसी भी तीसरे पक्ष को शामिल होने का अधिकार नहीं।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस मामले को लेकर पिछले कल स्पष्ट भी किया है, जिस पर उन्हें पूर्ण विश्वास है, लेकिन इसके बावजूद विश्व की किसी भी बड़ी शक्ति का इस मामले में हस्तक्षेप करना सहन नहीं किया जाएगा।

 

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शिमला समझौता जुलाई 1972 में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच हुआ था। इस समझौते के तहत यह तय किया गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच केवल मात्र द्विपक्षीय वार्ता से ही मसले हल किए जाएंगे। इसमें किसी भी तीसरे पक्ष का कोई दखल नहीं होगा।

 

उन्होंने कहा कि बीजेपी कश्मीर मसले का हल करवाने के दावे करती रही है, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह से सीजफायर करवाया यह भी सब ने देखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल मात्र इतना चाहती है कि शिमला समझौते की प्रासंगिकता बनी रहनी चाहिए, उस समझौते पर किसी प्रकार से कोई संकट नहीं आना चाहिए।

 

डिप्टी सीएम ने भाजपा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को लेकर कहा कि है देश के हित से जुड़ा हुआ मामला है। इस मामले पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। भारतीय सेवा के शौर्य और पराक्रम पर कांग्रेस पार्टी को गर्व है। लेकिन भारतीय सेवा की आड़ में किसी प्रकार से राजनीतिक लाभ नहीं लिया जाना चाहिए।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment