|

बिजली बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी किसानों के साथ अन्याय : जयराम ठाकुर

Himgiri Samachar:

शिमला, 12 मई। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सिंचाई के लिए बिजली के बिलों में कई गुना बढ़ोतरी चौंकाने वाली है। उन्होंने कहा कि पहले जहां 500 यूनिट बिजली पर किसानों को लगभग 300 रुपये का बिल आता था, वहीं अब यही बिल बढ़कर 2800 रुपये तक पहुंच गया है। सरकार को इस मुद्दे पर बार-बार चेताया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

ठाकुर ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार चुनाव से पहले 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गारंटी देकर सत्ता में आई थी, लेकिन अब बिजली दरों में कई गुना इजाफा कर जनता को ठगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार दो रुपये दूध के दाम बढ़ाने पर पूरे प्रदेश को पोस्टरों से पाट देती है, लेकिन बिजली की दरें बढ़ाने पर चुप्पी साधे बैठी है।

 

उन्होंने मांग की कि किसानों से वसूले जा रहे भारी भरकम बिजली बिलों पर तत्काल रोक लगे और सरकार जनहित में अपने फैसलों पर पुनर्विचार करे। ठाकुर ने चेतावनी दी कि भाजपा इस अन्यायपूर्ण रवैये का कड़ा विरोध करती रहेगी।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment