किरतपुर-मनाली फोरलेन से हिमाचल के पर्यटन उद्योग को लगेंगे पंख : जयराम ठाकुर Himgiri Samacharr Posted at: May 22, 2023 शिमला, 22 मई। नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि किरतपुर-मनाली फोरलेन से हिमाचल के विकास और पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा। जयराम ठाकुर ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस फोरलेन के निर्माण से अंतरराष्ट्रीय प्रत्यक स्थल मनाली को बड़ा लाभ होगा, एम्स में आने वाले मरीजों का आवागमन तेज होगा और एसीसी सीमेंट प्लांट के पास ट्रैफिक कंजेशन कम होगा।उन्होंने कहा कि इस फोरलेन में जो टनल बनेगी वह आने वाले पर्यटक के लिए एक बहुत बड़ा आकर्षण का केंद्र होगी। आज अटल टनल को देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं और इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी कार्य कर रही है।जयराम ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 159.38 किलोमीटर होगी और इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट पर कुल लागत 10343 करोड़ होने जा रही है। इससे इस मार्ग की लंबाई में 49 किलोमीटर की कमी आई है और इससे लग भाग जनता का साढ़े पांच घंटे की बचत होगी।उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत किरतपुर से नेर चौक की कुल लंबाई 84.38 किलोमीटर है जिसपर 3000 करोड़ कर्च हुआ है, इसी प्रकार नेर चौक से पंडोह तक की कुल लंबाई 27 किलोमीटर है और इसकी लागत 1500 करोड़ होगी, पंदोह से टकोली कुल लंबाई 19 किलोमीटर है और इसपर लागत 3700 करोड़ होगी, टकोली से कुल्लू की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है और इसपर लागत 1400 करोड़ होगी और कुल्लू से मनाली की कुल लंबाई 37.3 किलोमीटर है एवं इसपर लागत 743 करोड़ होगी।जयराम ठाकुर ने कहा कि लंबाई और समय की दृष्टि से किरतपुर से नेर चौक 37 किलोमीटर 3 घंटे, नेर चौक से पंडोह तक 27 किलोमीटर 1 घंटा, पंडोह से टकोली 5 किलोमीटर 1 घंटा और टकोली से कुल्लू 2 किलोमीटर आधा घंटा कम होगी। RELATED NEWS किसानों पर बिजली बिलों का बोझ डाल रही सुक्खू सरकार: जयराम ठाकुर Himgiri Samacharr 5/11/2025 5:22:45 AM आगे देखे.. मई में भी हिमाचल में सर्दी का असर, अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट Himgiri Samacharr 5/11/2025 5:20:21 AM आगे देखे.. भारत-पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाइयां बंद करने पर सहमति, 12 मई को फिर होगी डीजीएमओ स्तर की वार्ता Himgiri Samacharr 5/10/2025 9:00:10 AM आगे देखे.. संघर्ष विराम: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक और संसद के विशेष सत्र की मांग की Himgiri Samacharr 5/10/2025 8:58:30 AM आगे देखे.. अमेरिका के बीच में आने के बाद भारत के साथ वार्ता की उम्मीद जता रहा पाकिस्तान Himgiri Samacharr 5/10/2025 12:58:55 AM आगे देखे.. बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए किया स्थगित Himgiri Samacharr 5/9/2025 4:21:14 AM आगे देखे.. बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली Himgiri Samacharr 5/8/2025 9:46:16 PM आगे देखे.. रोहित शर्मा के शानदार टेस्ट करियर पर बीसीसीआई ने दी बधाई, बताया भारतीय क्रिकेट का प्रेरणास्रोत Himgiri Samacharr 5/7/2025 11:29:46 PM आगे देखे.. उत्तराखंड में छह तीर्थयात्रियों को गंगोत्री धाम ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त Himgiri Samacharr 5/7/2025 11:32:57 PM आगे देखे.. 0 Comments leave a comment Comment *Full name Name can't be empty *Email address Email can't be empty Enter valid email address