|

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों से मिले, सेल्फी भी ली

Himgiri Samachar:

कैनबरा, 28 नवंबर। भारतीय क्रिकेट टीम अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने गुरुवार को भारतीय टीम से मुलाकात करके खिलाड़ियों से बात की और उनके साथ सेल्फी भी ली। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बड़ी गर्मजोशी से भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मिले। कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के साथियों से उनका परिचय कराया।

भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा टेस्ट (डे-नाइट) 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। मैच से पहले कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर इलेवन और भारतीय टीम के बीच दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जाना है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। यह डे नाइट टेस्ट मैच होगा।

 

मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की फोटो प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना संदेश भी दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में कहा कि इस सप्ताह मनुका ओवल में पीएम इलेवन के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती है लेकिन जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा, मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को काम पूरा करने के लिए समर्थन दे रहा हूं।

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment