|

शिमला पर मेहरबान इंद्रदेव, दिन भर झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी

Himgiri Samachar:
शिमला, 20 मार्च। बारिश को तरस रही हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पर इंद्रदेव खूब मेहरबान हो गए हैं। शिमला समेत आसपास के इलाकों में पिछले दो दिन से मेघ बरस रहे हैं। सोमवार को यहां दिन भर बारिश का दौर जारी रहने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। साथ ही तापमान में गिरावट के साथ ठंड भी बढ़ गई है। 


राज्य के मैदानी भागों में भी बारिश हुई है, जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है। इस बीच स्थानीय मौसम विभाग ने बारिश-बर्फबारी से राहत मिलने से इंकार किया है। विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में 23 व 24 मार्च को भी बारिश व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। 


मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अगले चार दिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश,ओलावृष्टि और बर्फबारी होने के आसार हैं। 21 व 22 मार्च को मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि मध्यपर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में बादलों के बरसने का अनुमान है। 23 व 24 मार्च को पूरे राज्य में मौसम के तेवर कड़े रहेंगे।


इस बीच राजधानी शिमला में पूर्वान्ह 11 बजे शुरू हुआ बारिश का दौर देर शाम तक जारी रहा। हल्की बारिश दोपहर बाद तेज बारिश में बदल गई। शाम पांच बजे तक शहर में 19 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। भारी बारिश के कारण शहर की कई सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को निकलने में भी परेशानी हुई। खासकर स्कूली बच्चों औऱ कर्मचारियों को आवागमन में मुश्किलें आईं। लगातार बारिश से मौसम सर्द हो गया है। शिमला में सोमवार को अधिकतम तापमान 13 औऱ न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 


बीते 24 घण्टों की बात करें तो सिरमौर जिला के राजगढ़ में सर्वाधिक 80 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इसके अलावा चुआडी में 41, अर्की में 34, शिलारू में 15, कोटखाई व कोटि में 12-12, मनाली में 11, भोरजं, ठियोग व डल्हौजी में 10-10 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई है। केलांग में न्यूमतम तापमान -0.9, नारकंडा में 0.3, कुकुमसेरी में 1.7, कल्पा में 3, कुफरी में 3.2, मनाली में 5, डल्हौजी में 5.8, सोलन में 7.6, सुंदरनगर में 9.3, ऊना में 9.4, भुंतर में 9.6, जुब्बड़हट्टी में 9.7 और पालमपुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment